आपने बहुत सी कारे देखी होगी और हो सकता हैं की आप कार को दूर से देख कर पहचान जाते होंगे की वह कार किस कंपनी की हैं और उस कंपनी का logo भी आपके दिमाग में आ जाता होगा । परंतु क्या कभी आपने सोचा है कि प्रत्येक logo को बनाने के पीछे कोई ना कोई राज या कहानी होती हैं या ये कहा जा सकता हैं कि वह logo अपने माध्यम से कंपनी के बारे में कुछ कहना चाहता हैं।
आइये जानते हैं एसे ही कुछ प्रसिद्ध कार की कंपनियो के logo के बारे में रोचक तथ्य:-
Rolls Royce:-
Rolls Royce
इस कार की कंपनी के बारे मे सभी जानते होंगे । यह कंपनी अपनी अरामदायक कार, हाथ से की गयी कारीगरी, और महंगी कार के लिए प्रसिद्ध हैं। Rolls Royce अपनी कार मे की गयी बेहतरीन टेक्नालजी के लिए भी जानी जाती हैं। चलो कार के logo को देखते हैं और जानते है इसके बारे में इस तस्वीर में एक महिला (Woman) पीछे हाथ करके, आगे की ओर झुकी हुई नजर आ रही हैं। कोई कपड़ा हाथो से होते हुए पीछे की ओर उड़ता दिखाई दे रहा हैं, जोकि पंखो की तरह भी दिखाई पड रहा हैं। ये logo इस तरह दिख रहा है जैसे महिला बहुत ही तेजी से फिसलती हुए आगे की ओर बढ़ रही है। फिसलने का मतलब यह है की बहुत ही आरामदायक एहसास से आगे की ओर बढ़ना, जिसके लिए इस कंपनी की कारे जानी जाती हैं। इस logo को “Spirit of Ecstasy” नाम से भी जाना जाता हैं। जिसका मतलब है “परम आनंद की भावना”।
Mercedes-Benz
यह जर्मन कंपनी अपनी Luxury cars के लिए जानी जाती है। 1926 में इस कम्पनी को Daimler-Benz के नाम से जाना जाता था। जो कि बाद मे Mercedes-Benz बन गयी। आइए जाने इसके logo के बारे में । यह logo एक Silver रंग के Circle में तीन Pointed Star से बना हुआ हैं। जोकि इस कम्पनी के engine की, भूमि, जल(समुद्र) और हवा में अपनी क्षमता और दक्षता को दर्शाता हैं।
Audi
यह जर्मन कम्पनी भी अपनी Luxury Cars के लिए जानी जाती है। यह कम्पनी Volkswagen की subsidiary कम्पनी हैं। इसको Audi AG के नाम से जाना जाता हैं। ये Logo, चार कंपनियो के Auto Union को दर्शाता हैं। ये चार कंपनियाँ Audi, DKW, Horch और Wanderer के समूह को दिखाता हैं। चारो Circles इन कंपनियो को ही संबोधित करते हैं।
BMW
Bayerische Motoren Werke AG, जोकि BMW के नाम से जानी जाती हैं, एक जर्मन कंपनी हैं, जो Luxury Vehicles और motorcycles बनाती हैं। 1916 में जब कम्पनी को स्थापित किया गया था तब वह aircraft engines बनाती थी। कम्पनी के logo में जो Ring दिखाई दे रही हैं उसके रंग को कम्पनी ने समय-समय पर बदला हैं। परंतु कम्पनी के इस logo में बीच के Circle में नीले और सफ़ेद रंग का जो Combination दिया गया है वह जर्मनी के स्टेट Bavaria को दर्शाता हैं जो BMW का घर भी कहलाता हैं।
Toyota
टोयोटा एक Multinational जापानी कम्पनी हैं जिसकी स्थापना 1937 में की गयी थी। Toyota ने Automobiles के सैक्टर में बहुत से records बनाए हैं
टोयोटा का logo कम्पनी और ग्राहको के बीच के विश्वास को दर्शाता हैं इस logo मे दो ovals एक दूसरे से इस प्रकार से जुड़े हुए की वह टोयोटा के पहले letter ‘T’ को represent करते हैं। साथ ही साथ ये दोनों ovals ग्राहको और टोयोटा कम्पनी को संबोधित भी करते हैं।
Mitsubishi
मित्सुबिशी एक जापानी कंपनी हैं जिसकी स्थापना 1870 में की गयी थी। कंपनी का नाम दो जापानी शब्दो से मिलकर बना हैं जिनमे से एक “mitsu” हैं जिसका अर्थ तीन(three) होता हैं जबकि दूसरा शब्द “hishi” हैं जिसका अर्थ हैं “Rhombus” या diamond होता हैं। Logo में मोजूद ये तीन diamond कंपनी के नाम को दर्शाते हैं जोकि integrity, reliability और success को represent करते हैं।
Awesome information. Learned something New
Comments are closed.